रायपुर. प्रदेश की राजधानी से कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर है. दरअसल छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पॉजिटिव युवती पूरी तरह स्वस्थ्य हो गई है. युवती को थोड़ी ही देर में AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने के बाद AIIMS प्रबंधन ने युवती को डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया है. हालांकि युवती को 28 दिनों तक लगातार क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. समता कॉलोनी की युवती AIIMS अस्पताल में 17 मार्च से भर्ती थी.
युवती लंदन में पढ़ाई करती है. लंदन से लौटने के बाद युवती में कोरोना पॉजिटिव का पता चला था. जिसके बाद से AIIMS में उसका उपचार चल रहा था.