Breaking: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर ED की दबिश, सूरजपुर स्थित पैतृक निवास पर भी पहुंची टीम, दस्तावेजों की चल रही जांच

ED action in Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) के निवास व अन्य ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा है। 10 से भी अधिक अधिकारी-कर्मचारी पूर्व मंत्री के निवास पर पहुंचे हैं। घर के अंदर दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। घर के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात है।

20240131 1056382100970140806864989

जानकारी के अनुसार, सरगुजा के अम्बिकापुर स्थित निवास के अलावा सूरजपुर जिले के पार्वतीपुर स्थित पैतृक निवास पर टीम पहुंची हुई है। अमरजीत भगत के पीएसओ उनके अम्बिकापुर और सीतापुर स्थित ऑफिस में भी ईडी ने दबिश दी है।

20240131 1059277986622155882335954

पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निज सचिव राजेश वर्मा और मंत्री के खास माने जाने वाले सब इंस्पेक्टर रूपेश नारंग के घर भी ईडी-आईटी का छापा पड़ा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ईडी और आईटी की संयुक्त टीम कार्यवाही में शामिल है।