Breaking: छत्तीसगढ़ में अचानक बढ़े कोरोना मरीज़, आज 279 नए केस, जानें किन-किन जिलों में बढ़ा संक्रमण

रायपुर. प्रदेश के बेमेतरा कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, बस्तर एवं बीजापुर से 01-01, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार एवं सुकमा से 02-02, राजनांदगांव से 04, सूरजपुर से 05, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 07 कोरोना संक्रमित पाए गए है.

Random Image
img 20220101 wa00541361982635481752819
img 20220101 wa00538015989451738401010
img 20220101 wa00525661885993804334106