अम्बिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से एक कैदी फ़रार हो गया है. जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह क़रीब 09 बजे की है. जब जेल वार्ड में भर्ती दो कैदियों में से एक को नहलाने ले जाया गया था. इसी दौरान दूसरा कैदी मौके का फायदा उठाकर अस्पताल से भाग गया. इस घटना के बाद कैदियों की निगरानी में लगाये गए पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.
ये है कैदी की जानकारी
फ़रार कैदी दिलभरन उर्फ जोधा पिता बैजनाथ कवंर, उम्र वारंट अनुसार 40 वर्ष, जाति कवर, निवासी करैटी ‘बी’, थाना झिलमिली जिला सूरजपुर.. धारा-450, 376(2)0).376(2)(2) 323 धारा 6 लैगिंक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत सजा 07 वर्ष, कठोर कारावास, आजीवन कारावास, 06 माह सश्रम कारावास.. सजा दिनांक 27 फ़रवरी 2020 दिनांक 03 मई 2020 को उप जेल सूरजपुर से स्थानान्तरण पर प्रवेश हुआ. उपचार के लिए दिनांक 03. जून 2020 को जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर भेजा गया.