बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित तथा राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलाव को रोकने और बीमारी के नियंत्रण के लिए घोषित लॉक डाउन के दौरान दिनांक 17 अप्रैल, 2020 को कानून व्यवस्था ड्यूटी अंतर्गत थाना चलगली में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 858 शिवनाथ रवि की ग्राम भैरोपुर में ड्यूटी लगाई गई थी.
ड्यूटी के दौरान सायं 5:00 बजे खेत-खलिहान से काम कर अपने घर वापस आ रहे ग्रामीणजन के साथ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील गाली-गलौज कर उनसे उठक-बैठक कराकर कर्तव्य के प्रति घोर उपेक्षा, लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित किए जाने के फलस्वरूप आरक्षक क्रमांक 858 शिवनाथ रवि, पदस्थापना-थाना चलगली को पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र बलरामपुर में संबद्ध किया गया है.
प्रकरण की जाँच निरीक्षक नीलिमा तिर्की, प्रभारी, महिला परामर्श केंद्र बलरामपुर को सौंप कर 07 दिवस में जांच प्रतिवेदन मांगी गई है.