अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..ज़िले के लखनपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के की सुबह एक क्लिंकर लोड ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद. जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर लाया गया है. जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, क्लिंकर लोड ट्रक रायपुर से औरंगाबाद के लिए निकला हुआ था. इसी दौरान सोमवार तड़के की सुबह क़रीब 05 बजे. गाड़ी जैसे ही रेण नदी पर बने पुल के ऊपर पहुंची. वाहन चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया.. और गाड़ी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए. पुल से 50 फीट नीचे नदी में गिर गई.
घटना के बाद वहां गांववालों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिन्होंने तत्काल डायल 108 और 112 को सूचना दी. सूचना पाकर कर्मचारी मौके पर तत्काल पहुंचे. लेकिन दुर्घटना में वाहन चालक बुरी तरह से गाड़ी के केबिन के अंदर फंसा हुआ था. जिसके निकलने में परेशानी हो रही थी.
इसके बाद जेसीबी से वाहन के सामने का हिस्सा तोड़कर 02 घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद. नदी के बीच में वाहन के भीतर फंसे घायल ड्राइवर अशोक यादव (45) को बाहर निकाला जा सका. ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लखनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद. गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय, अम्बिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत काफ़ी नाजुक बताई जा रही है.