रायपुर. प्रदेश में एक और कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिला है. इसकी जानकारी स्वयं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है. जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति कटघोरा का है. व्यक्ति की बाकी जानकारी अभी गुप्त रखी गई है. इस नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 11 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 9 ठीक होकर वापस जा चुके. बीते दिनों ही कोरबा से एक 16 वर्षीय पॉजिटिव मरीज मिला था जिसके बाद अब यह नया केस देखने को मिला. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि इसलिए वे लॉकडाउन खत्म करने के खिलाफ हैं.