Breaking Newsछत्तीसगढ़ Breaking : कोरिया और बलरामपुर में मिले 1-1 नए कोरोना मरीज़.. आज मिले 63 संक्रमित … देखिए जिलावार नए मरीज़ों की संख्या By Parasnath Singh - June 5, 2020 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. प्रदेश में अभी अभी 63 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इनमें कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार व रायपुर से 3-3, राजनांदगांव से 2 व कोरिया व बलरामपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर दी है.