अंबिकापुर गांधीनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित शराब दुकान के सामने आज स्थानीय लोगो ने हंगामा मचा दिया.. जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थति बनी रही.. हलकी मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर अम्बिकापुर एसडीएम ने मौके पर पहुच कर मामले को शांत कराया.. लेकिन शराब दुकान अब तक बंद है लोग शराब दूकान खोले जाने का जमकर विरोध कर रहे है.. दरअसल बीती रात शराब दूकान के सामने सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी..जिसके बाद आज सुबह ग्रामीणों ने मृतक के शव को शराब दूकान के सामने रख हंगामा कर दिया.. फिलहाल प्रशासन ने समझाईस देते हुए शव को शराबा दुकान के सामने से उठावा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.. और स्थति तनाव पूर्ण होने की वजह से फिहाल शराब दुकान को बंद कर दिया गया है.. इस पूरे विरोध प्रदर्शन में पुरुषो से अधिक महिलाओ की संख्या देखी गई.. क्षेत्र में आने जाने वालों को भी महिलाए रोक कर शराब ना ख़रीदने की हिदायत दे रही है..
पुष्पेन्द्र शर्मा एसडीएम अंबिकापुर
इस सम्बन्ध में एसडीएम् पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया की स्थानीय लोगो ने प्रशासन से शराब दूकान के आस पास स्पीड ब्रेकर बनाये जाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है.. जिसे पूरा किये जाने के आश्वासन के बाद स्थिति नियंत्रण में है..