ककोरबा..जिले के कटघोरा से होकर गुजरने वाली एनएच 30 पर आज तेज रफ्तार अनियंत्रित यात्री बस पलट गई ..और इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए..जिनमे 10 यात्रियों की हालत गम्भीर बनी हुई है..और सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में किया जा रहा है..
दरसल आज दोपहर कोरबा से पेण्ड्रा जा रही यात्री बस कटघोरा जेजरा बाईपास रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई..सड़क पर यात्रियों से खचाखच भरी बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कम्प मच गया..और राहगीरों ने आनन -फानन में 112 को फोन पर सूचना दी..जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायलो को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया..इस सड़क दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए..जिसमे 10 यात्रियों की हालत गम्भीर बनी हुई है..
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.