महासमुंद…लोकसभा चुनाव से पहले ही राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस सतर्क हो गई है.. और दो पहिया से चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग जोरो पर है..
वही वाहन चेकिंग की कार्यवाही में लगे महासमुंद पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है..पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ 90 लाख बरामद किया है..
दरअसल छत्तीसगढ़ -ओड़िशा सीमा पर स्थित महासमुंद की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान खल्लारी थाना क्षेत्र में ओड़िशा से आगरा जा रहे एक कार की तलाशी के दौरान उसमे से 10 करोड़ 90 लाख बरामद किया है..इस दौरान पुलिस ने कार में सवार 3 लोगो को हिरासत में ले लिया है..और पूछताछ में जुटी हुई है..
वही पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह के मुताबिक जिस तरीके से कार की सीट पर पैसे छिपाए गए थे..उसे देखकर तलाशी के दौरान पुलिसकर्मी भी हतप्रभ रह गए..इसके अलावा सूत्रों की माने तो इतनी भारी रकम को आगामी दिनों में होने वाली लोकसभा चुनाव में खपाये जाने की तैयारी रही होगी..