महासमुंद.. जिले की सीमा से सटे बारनयापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में दो दिनों पूर्व हुए फॉरेस्ट गार्ड पर हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..वही इस घटना के बाद से ही वन अमला और पुलिस महकमा सक्रिय हो गया था..और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही थी..
बता दे कि दो दिन पूर्व बार नयापारा अभ्यारण्य में वन्य प्राणियों के शिकार करने की सूचना पर फॉरेस्ट गार्ड सोनवानी जंगल की ओर रवाना हुए थे..इसी दौरान शिकार पर निकले एक ग्रामीण ने तीर से फॉरेस्ट गार्ड पर हमला कर दिया था..और फॉरेस्ट गार्ड के साथियों ने उसे घायल अवस्था मे अस्पताल पहुँचाया था ..जहां से फॉरेस्ट गार्ड को गम्भीर अवस्था मे रायपुर रिफर किया गया था..जिसके बाद फॉरेस्ट गार्ड सोनवानी का रायपुर में ही ईलाज जारी है..
वही इस घटना के बाद से बया पुलिस चौकी में अपराध दर्ज कर पुलिस और वन अमला ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी थी..और पुलिस ने जिले के पिथौरा स्थित कमार डेरा से आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है..