बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..सूबे के मुखिया ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुये कहा कि..कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में अमल कर रही है..और इसी के साथ ही प्रदेश में शराब बंदी ..”नोट बंदी “की तरह नही की जाएगी..
दरसल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव आज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे थे..इस दौरान मुख्यमंत्री जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तातापानी महोत्सव में शामिल हुए..मुख्यमंत्री ने ग्राम तातापानी में 25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण किये जाने की घोषणा की..
वही मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को सख्त लहजे में सार्वजनिक मंच से निर्देशित किया कि..वे विधायक बृहस्पत सिह से द्वारा रखी गई मांगो के साथ ही अम्बिकापुर से बलरामपुर के जर्जर एनएच का मरम्मत जल्द से जल्द कराए..
सीजी सीएम का शराब फार्मूला
बता दे कि तातापानी महोत्सव का आज दूसरा दिन है..और इस महोत्सव में पहुँचे मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनने पर धन्यवाद ज्ञापित किया…
इसके अलावा इस महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा मुख्य आकर्षण होंगे..