Breaking: अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही..7 ट्रेक्टर जप्त..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..अवैध रेत उत्खनन पर जिलामुख्यालय में तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 ट्रैक्टरों को जप्त कर बलरामपुर थाना को सुपुर्द कर दिया है..जिससे अवैध रेत उत्खनन में माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त है..

दरसल जिला मुख्यालय बलरामपुर से होकर गुजरने वाली सेंदुर नदी में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार काफी दिनों से फलफूल रहा था..और तहसीलदार के इस कार्यवाही के बाद अवैध रेत उत्खनन पर कुछ हद तक लगाम लग सकेगा..

बता दे कि तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा अपने राजस्व अमले के साथ सेंदुर नदी तट पर पहुँचे थे..और उन्होंने ने रेत उत्खनन करते हुए 7 ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया है..

वही अब इस मामले में तहसीलदार के द्वारा इस मामले में अग्रिम कार्यवाही करने की प्रकिया जारी है..