धमतरी..जिले का एक शिक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है..जिसके बाद उसने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है..और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है..
सिटी कोतवाली प्रभारी गगन वाजपेयी के मुताबिक जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ एक शिक्षक को एक अनजान नम्बर से दोपहर में फोन आया था..और फोन करने वाले ने खुद को बैंक आफिसर बताते हुए पहले शिक्षक से उनके खाते का डिटेल लिया था..तब तक शायद शिक्षक को यह बात पता नही थी..की फोन करने वाला शख्स उसे चुना लगाने के फिराक में है..और फोन कटने के बाद शिक्षक का बैंक अकाउंट खाली हो गया..
वही एक लाख रुपये गवाने के बाद शिक्षक के मोबाइल पर बैंक का मैसेज आया तब उसके होश उड़ गए..जिसके बाद वे अपना सारा कामकाज छोड़कर बैंक पहुँचे.. लेकिन उन्हें संतुष्टिपूर्ण जवाब नही मिला..फिर उन्होंने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है..