धमतरी..जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 30 में स्थित गगरा पुल के समीप एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलटने से 7 यात्री घायल हो गए है..जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है..
जानकारी के मुताबिक रायपुर से जगदलपुर जा रही कांकेर रोडवेज की यात्री बस आज दोपहर एनएच 30 पर गगरा पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई है..और इस सड़क दुर्घटना में 7 यात्री घायल हुए है..वही कुरूद और अर्जुनी थाने से पहुँचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.