बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के पुलिस महकमे से एक सड़क दुर्घटना की खबर निकलकर आ रही है..जिसमे 5 जवान घायल हो गए है..जिनमे 3 को अंदरूनी चोटें आई है..और इन सभी 5 जवानों को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया है..वही इस घटना की सूचना मिलते ही रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर व बलरामपुर थाना प्रभारी उमेश बघेल अस्पताल पहुँचे थे..और घायल जवानों से मुलाकात की है..
दरअसल रोज की तरह आज भी पुलिस लाईन से जवान मुलजिम पेशी कराने जिला जेल रामानुजगंज रवाना हुए थे..और जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज में मुलजिम पेशी के बाद बन्दियों को जेल में छोड़कर वापस बलरामपुर आ रहे थे..इसी दौरान पुलिस विभाग की बस एनएच 343 में स्थित तातापानी के समीप एक खड़ी ट्रक से जा टकराई.. जिसमे 5 जवान घायल हो गए..जिन्हें संजीवनी 108 की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया..जहाँ घायलों का ईलाज जारी है..
बता दे कि आज शाम लगभग 6 बजे हुई मूसलाधार बारिश की वजह से यह हादसा हुआ..बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी जवानों के मुताबिक बारिश इतनी तेज थी.की सड़क किनारे खड़ी ट्रक दूर से दिखाई नही दे रही थी..और अचानक सामने ट्रक को देखकर बस ड्राइव्हर ने बस को मोड़ने की कोशिश की..मगर तब तक देर हो चुकी थी..बहरहाल रामानुजगंज थाना क्षेत्र में हुई इस सड़क हादसे के बाद से महकमें में हड़कम्प मच गया..और भारी बारिश के बावजूद जवान अपने साथियों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे..