बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिलामुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच 343 में स्थित आवराझरिया घाट में एक के बाद एक तीन गड़िया एक साथ टकरा गई ..और इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया..और लगभग एक घण्टे बाद वन वे रुट कर यातायात बहाल हो पाया..
दरअसल बलरामपुर -रामानुजगंज रोड पर स्थित आवराझरिया घाट में रामानुजगंज की ओर से आ रही ट्रेलर घाट में स्थित टीले से टकरा गई..जिसके बाद ट्रेलर के पीछे से आ रही ट्रक ने ट्रेलर को पीछे से ठोकर मार दी..तथा ट्रक को पीछे से स्कार्पियो ने ठोकर मार दी..इस अप्रत्याशित घटना में ट्रक और स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई..जिसके बाद सड़क के दोनों ओर लगभग 1 घण्टे तक जाम लग गया..जिसे बाद में वन वे रूट में तब्दील कर यातायात बहाल की गई..
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ट्रेलर,ट्रक और स्कॉर्पियो में सवार लोगो को मामूली चोटे आई है..जबकि शोसल मीडिया पर इस घटना में 4 लोगो के मारे जाने की खबर ने पुलिस को परेशान कर दिया था..लेकिन इस तरह की किसी प्रकार की जनहानि इस सड़क दुर्घटना में नही हुई है…