सुकमा..छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है..और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच ही नक्सल प्रभावित सुकमा जिले डब्बाकोन्टा इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबरे मिल रही है..जिसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कर दी है..
बता दे कि रुक -रुक कर हो रही बारिश के बीच भी नक्सल ऑपरेशन की रफ्तार कम नही हुई है..जवान लगातार जंगलो में सर्चिंग पर निकले हुए है..इसी दौरान जिले के धुर नक्सल प्रभावित डब्बाकोन्टा इलाके में एसटीएफ और डीआरजी की सयुंक्त टीम से आज सुबह नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है..
वही मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भागने में सफल हो गए है..जबकि जवानों ने इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली को ढेर कर दिया है..तथा उसके कब्जे से एक इंसास रायफल बरामद की है..और मृत नक्सली की शिनाख्ती की कार्यवाही की जा रही है..