FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
बलरामपुर – (शैलेन्द्र सिंह बघेल) जिले के पुलिस चौकी क्षेत्र बरियो से प्रेमी के साथ भागी नाबालिग आदिवासी युवती की पतासाजी कर प्राथमिकी दर्ज कराने गये युवतियो के परिजनो को पुलिस द्वारा सहयोग नही किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है,युवती के परिजनो के अनुसार 16 वर्षीय ग्राम अमडी बबौली जिला सरगुजा निवासी कक्षा 10 मे अध्ययनरत युवती 02 मार्च को बोर्ड की परीक्षा मे सम्मिलित होने बरियो स्थित हाईस्कूल गई थी ,और वही से उक्त युवती का प्रेमी सुमन्त लाल कुजूर पिता रामसेवक उसे बहला फुसलाकर अन्यंत्र भगा कर ले गया ,वही युवती के परिजनो का आरोप है की इस मामले मे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये एफआईआर दर्ज नही की,तथा नाबालिग के परिजनो के अथक प्रयास के बाद घटना दिनांक के चालीस दिन बाद 10 अप्रेल को पुलिस ने सुमंत लाल के विरूध्द अपहरण का मामला पंजीबध्द तो किया लेकिन अपराध दर्ज होने के एकमाह बाद भी पुलिस ने उक्त प्रेमी जोडे को ढूँढने का कोई प्रयास नही किया,और पुलिस के सुस्त रवैय्ये से तंग आकर नाबालिग आदिवासी युवती के परिजनो ने सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक से मामले की लिखित शिकायत की है।
ग्राम अमडी बबौली निवासी मुनेश्वर बेक की नाबालिग लडकी का प्रेम संबध उसके साढू रामसेवक कुजूर के बेटे सुमंत लाल से था,और सुमंत लाल युवती को मौका देखकर बहला फुसलाकर भगा कर ले गया ,वही युवती के परिजनो ने उसके परीक्षा देकर घर नही पहुँचने पर अपने रिश्तेदारो से संपर्क कर उसकी खोजबीन शुरू की,इस दौरान युवती के पिता को जानकारी मिली की उसके साढू का 25 वर्षीय लडका सुमंत लाल भी घर से लापता है,संदेह होने पर युवती के पिता ने बरियो चौकी पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लेते हुये युवती के परिजनो को एक माह तक घुमाया और घटना के 40 दिन बाद कागजी खानापुर्ति करते हुये सुमंत लाल के विरूध्द अपराध दर्ज किया,बावजूद इसके पुलिसिया कार्यवाही मे किसी प्रकार की प्रगति नही दिखी तब थक हारकर युवती के परिजन अब पुलिस के आला अधिकारीयो से अपनी नाबालिग लडकी को ढूंढने का गुहार लगा रहे है।
एन .के.धृतलहरे प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
वही इस पुरे मामले मे प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन .के.धृतलहरे ने बताया की उक्त मामले संबधित लिखित शिकायत प्राप्त हुई ,जिसकी जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी,साथ उन्होने बताया की उक्त प्रेमी जोडे को खोजने का प्रयास कर रही है।