पर्ची में खिली फर्जी रूप से नशे की दवा, गिरफ्तार

अम्बिकापुर 

बच्चो के डाक्टर की पर्ची में एक युवक द्वारा फर्जी रूप से नशे की दवा लिखकर मेडिकल स्टोर पहुंचने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने पर्ची पढ़ तत्काल इसकी जानकारी न सिर्फ संबंधित चिकित्सक को दी बल्कि क्राईम ब्रांच को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने युवक को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार नमनाकला निवासी उदय कुमार  पिता द्वरिका प्रसाद 22 वर्ष नमनाकला में ही स्थित एक निजी सिटी अस्पताल के मेडिकल स्टोर में काम करता है। उसका कहना था कि पूर्व में उसी मेडिकल स्टोर में काम करने वाले एक पुराने स्टाफ ने उसे  डाक्टर योगेश परमार की पर्ची देकर देवीगंज रोड स्थित मेडिकल दुकान में भेजा था। जब युवक पर्ची लेकर मेडिकल दुकान में पहुंचा तो दुुकान संचालक ने पर्ची में एक नशीली दवा सहित कोरेक्स लिखा हुआ पाया। बच्चे के चिकित्सक की पर्ची में इस प्रकार की दवा लिखी होने से शंका होने पर संचालक ने इसकी जानकारी संबंधित चिकित्सक व क्राईम ब्रांच को दी। क्राईब ब्रांच ने सूचना पर युवक को पकड़ लिया और चिकित्सक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।