कोई भी वयस्क व्यक्ति मताधिकार से न हो वंचित, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सर्वे -रानू साहू

अम्बिकापुर- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नवीन वयस्क लोगों के नाम मतदाता सूची में जुडने व जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने  के लिये एक जुुलाई से 31 जुलाई तक जिले में बीएलओ घर-घर जाकर सर्वें करेंगे। गुरूवार को यह जानकारी कलेक्ट्रेट सभागृह में अपर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव ही लोकतंत्र का मूल आधार है। जितने लोग चुनाव में मतदान का उपयोग करेंगे, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा।

 

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे। नये वोटरों को मतदाता सूची में जोडने काम किया जायेगा, ताकि मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत की ओर अग्रसर हो सके। श्रीमती साहू ने कहा कि कोई भी वयस्क व्यक्ति मताधिकार से वंचित न हो। इसके लिये उनके नाम को मतदाता सूची में जोडना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उसके लिये बीएलओ घर-घर जाकर नवीन मतदाता का सर्वें करेंगे। इसके साथ ही कॉलेज व स्कूलों में ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में छात्रों को नियुक्त कर मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जायेगा। इसके अलावा मतदान केंद्रो में 9 व 23 जुलाई को विशेष अभियान चलाकर आवेदन पत्र भरवाये जायेंगे। उसी तरह 8 व 22 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष शिविर लगाया जायेगा। इस अवधि में मृत मतदाताओं का नाम भी विलोपित करने की प्रक्रिया की जायेगी।