कांकेर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय का प्रचार प्रसार आज रात 12 बजे के बाद थम जाएगा. इसी के साथ भाजपा ने पार्टी के बागियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा कई लोगों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
कांकेर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में बगावत कर रहे 19 कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इनको 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं प्रदेश संगठन मंत्री ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए. कांकेर भाजपा जिला मोर्चा के महामंत्री आलोक ठाकुर को संगठन ने कारण बताओ नोटिस दिया है.
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने नगर पालिका कांकेर व नगर पंचायत अंतागढ़, भानूप्रतापपुर तथा पखांजूर के चुनाव मैदान में बागी प्रत्यासी के रूप उतरे 19 भाजपाइयों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है.