समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं बोनस देने की माँग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन!

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..प्रदेश सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र अनुसार समर्थन मूल्य पर धान नही खरीदने एवं किसानों का लंबित बोनस भुगतान की देने की माँग करते हुए. भाजपा किसान मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा. कहा कि काँग्रेस सरकार सत्ता हथियाने के चक्कर मे किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं अन्य कई लोक लुभावने वायदे किये थे सत्ता हासिल होते ही काँग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों से किया वादा से अपना मुँह मोड़ रही है.

सरकार ने विगत दो सालों से लंबित बोनस भुगतान करने का भी वादा किसानों से किया था. जिसे आज तक पूरा नही किया. बल्कि सरकार धान खरीदी वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य 2500 के बजाए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दर से धान खरीदने जा रही है. जो किसानों के साथ छल है और सरकार के इस निर्णय से उसका किसान विरोधी रवैया भी सामने आ गया. भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार के रवैये के विरोध में धरना प्रदर्शन किया एवं जन घोषणा पत्र अनुसार समर्थन मूल्य 2500 रुपये की दर से धान खरीदी करने एवं दो वर्षों से लंबित बोनस भुगतान की माँग करते हुए. महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

इस अवसर जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अनिल अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो, जिला पंचायत सदस्य देवनाथ ऊँजन, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अनुज एक्का, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास ,राजकुमार गुप्ता, सुभाष उराँव, धर्मेंद्र अग्रवाल, सदा गुप्ता, विक्की नामदेव, बाँके बिहारी सिंह, इलू गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, भवानी सिंह आदि उपस्थित थे.