FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
अकलतरा विधानसभा से संदीप यादव को टिकट देने की मांग…राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष भारी संख्या में पहुँचे पूरे प्रदेश से यादव समाज के लोग, रखी मांग…
Demand to give ticket to Sandeep Yadav from Akaltara Assembly... People of Yadav community from all over the state reached in large numbers before the National President, kept the demand...
जांजगीर-चाम्पा...जांजगीर चांपा जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष संदीप यादव को यादव समाज के लोग अकलतरा विधानसभा से टिकट की देने की मांग कर रहे. जिसको लेकर मंगलवार को जांजगीर पहुंची महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नेटटा डिसूजा के सामने अपनी बात रखी. सैकड़ो की संख्या में पहुचे समाज के लोगों ने दावा किया किया अकलतरा विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर यादव समाज के हैं, इसलिए इस क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने का पहले हक उनका बनता है. क्षेत्र में अपने प्रतिनिधित्व के रूप में संदीप यादव का नाम सामने कर अपनी मांग रखी है. संदीप यादव पूर्व में जिला पंचायत सदस्य के रूप में इन क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं . वही यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित भी हुए हैं जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी उनका अच्छी पकड़ मानी जाती है. जिसके चलते समाज के लोग संदीप यादव का नाम आगे कर रहे हैं. समाज के लोगों का कहना है कि सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अनुभव संदीप यादव का है वही लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के सेवा करते आ रहे हैं किसान पुत्र के रूप में संदीप में पार्टी में बड़ा योगदान दिया है. वही पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो राजनीति के क्षेत्र में लंबे समय से परिवार के लोग जुड़े रहे हैं. जिनका लाभ संदीप को मिलता रहा है वही अपने सामाजिक एवं जन सेवा के रूप में लोगों का मदद करते आ रहे हैं. पार्टी में भी अनेकों पद पर रहे हैं एवं निष्ठा, ईमानदारी से पार्टी की जिम्मेदारी को निर्वाहन किए हैं. वही आने वाले समय में भी कांग्रेस पार्टी एक बार विधानसभा से मौका देती है तो जरूर पार्टी के जीत दर्ज करेंगे।