जांजगीर चाम्पा। जनसरोकार पत्रकारिता का फिर असर देखने को मिला है. फटाफट न्यूज़ का खबर का असर फिर से हुआ है. जांजगीर नैला नगर पालिका के 98 प्लेसमेंट कर्मचारियों का 12 वर्षों से EPF(कर्मचारी भविष्य निधि) खाते में नही डाला जा रहा था. वही 5 माह का वेतन भी सभी कर्मचारियों का बाकी था जिसको लेकर सभी कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे थे. जिसकी खबर फटाफट न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाई थी. वही नगर पालिका में लगातार कर्मचारियों के वेतन से EPF की राशि की कटौती हो रहा था, लेकिन कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं हो पा रहा था. रायपुर की कंपनी के ठेकेदार द्वारा बड़ी लापरवाही एवं भ्रष्टाचार कर कर्मचारी के वेतन से प्रति माह 14 सौ रुपए काट लिया जाता था लेकिन लगातार 12 वर्ष से खाते में एक बार भी राशि को नहीं डाला गया .जिसको लेकर फटाफट न्यूज़ ने बड़े घोटाले का जिक्र किया था. बाद में नगर पालिका के अधिकारियों ने सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों के खाते में 1 साल के EPF राशि डाला गया है. बाकी राशि कुछ दिनों में देने का आश्वासन दिया है. जिस पर सभी 98 प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कर दिया है। नगर पालिका के भाजपा पार्षदों ने भी प्लेसमेंट कर्मचारियों के समर्थन में जांच की मांग की थी वही जल्द से जल्द राशि देने की बात अधिकारियों से कही थी.