बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर आरोपी शाहरुख ईरानी पिता शेर अली निवासी ईरानी मोहल्ला बिलासपुर के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डीजे की धुन पर हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणियां करते हुए फरसा, तलवार आदि लहरा कर जुलूस निकालकर धार्मिक दंगा भड़काने का प्रयास किया था। इस मामले पर सरकंडा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी ईशान अली, जांबाज अली, सुधीर बेलदार को पहले गिरफ्तार कर चुकी है.
वहीं मामले का मुख्य आरोपी शाहरुख ईरानी घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए सरकंडा पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था. 8 मई 2024 को आरोपी शाहरुख अली को सरकंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया. आरोपी शाहरुख ईरानी का मुख्य भूमिका पाए जाने पर 9 मई को गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से आरोपी को जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया है.
Read More -CG TRANSFER BREAKING: 50 से अधिक जजों की तबादला, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…
बता दें कि, आरोपी शाहरुख ईरानी पूर्व का आदतन अपराधी है. जिसके विरुद्ध थाना सरकंडा में मारपीट, गाली गलौज के 02 मामले पूर्व से दर्ज है.