बिलासपुर। रविवार की रात सरकंडा के मुरुम खदान अटल आवास के पास एक युवक ने दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दो युवकों को चोटें आई है। इनमें एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। वहीं, मारपीट में हमलावर को भी चोट लगी है। लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
रविवार की रात सरकंडा के मुरुम खदान अटल आवास के पास पवन देवांगन और छोटू जायसवाल बैठकर आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच वहां मोहल्ले में रहने वाला मिथलेश उर्फ मीठा भी आ गया। तीनों आपस में बात करने लगे। मिथलेश ने पवन पर अपनी गर्लफ्रैंड को छेड़ने का आरोप लगाकर विवाद शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर वह भागकर अपने घर की ओर गया। वहां से चाकू लाकर उसने पवन पर ताबड़तोड़ वार किया। हमले में पवन के पेट और पसली में चोटे आई है।
वहीं, बीच बचाव कर रहे छोटू के हाथ में चाकू से चोटें आई है। मारपीट के बीच हमलावर मिथलेश भी घायल हो गया। इधर शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों को देखकर हमलावर वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। हमले में घायल पवन की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। उसका उपचार चल रहा है।