Birthday Celebration in Road:सड़क पर केक काटना युवक को पड़ा महंगा…आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज


बिलासपुर: जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में युवक द्वारा धान मंडी रोड में अपने जन्मदिन पर दो तीन दोस्तों को बुलाकर तथा अपने स्कूटी को रास्ते में बेतरतीब ढंग से खड़ी कर आवागमन को रोक कर केक काटने का प्रयास किया जा रहा था, अब बर्थडे बॉय पर आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी के आदेश जारी करने के बाद बिलासपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा निर्देश दिया गया था कि सड़क पर केक काटने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जानी है इस संबंध में एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल नगर एसपी कोतवाली पूजा कुमार द्वारा भी कार्यवाही के लिए अलग से निर्देश जारी किए थे, इनके परिपालन में थाना तोरवा में लोक मार्ग को बाधित कर केक काटने वाले युवक आयुष यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी शंकर नगर तोरवा के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 496 / 2022 धारा 283 भारतीय दंड संहिता के तहत एफआईआर किया गया।

आरोपी युवक द्वारा धान मंडी रोड में अपने जन्मदिन पर दो तीन दोस्तों को बुलाकर तथा अपने स्कूटी को रास्ते में बेतरतीब ढंग से खड़ी कर आवागमन को रोक कर केक काटने का प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी तो युवक भागने लगे मौके पर लोक मार्ग को अवरुद्ध कर अन्य व्यक्तियों के आवागमन में बाधा एवं संकट उत्पन्न कर जन्मदिन मना रहे युवक आयुष यादव को पकड़ा गया और जिसके खिलाफ़ अपराध दर्ज़ कर बाइक भी जप्त की गई हैं। युवक के खिलाफ़ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

आईजी ने पत्र में क्या लिखा था ?

बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने एक आदेश जारी करते हुए रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है की अब से सड़कों पर केक नहीं काटा जाए। केक काटने वाले और जिसका जन्मदिन रहेगा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और रास्ता रोकने की कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं आईजी ने यह भी फरमान जारी किया है की सोशल मीडिया पर बन्दुक, तलवार और चाकू से केक काटकर विडिओ अपलोड करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने पत्र में सीधे और साफ लिखा है की सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस तक पहुँचा तो सीधे संबंधित थानेदार पर कार्रवाई की गाज गिरेगी। इसके जिम्मेदार थानेदार होंगे जिनके क्षेत्र में केक काटा जाएगा। आईजी रतन लाल डांगी ने बताया की लगातार हो रही घटनाओ और हुड़दंग से लोग परेशान है, जिनकी शिकायत आती रहती है। लोग बताते है की सड़क पर केक काटने की वजह से सड़क जाम हो जाता है और आने जाने में काफी दिक्क्त होती है। जिसके मद्देनजर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह आदेश जारी किया गया है.आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है की इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगो पर कार्रवाई करे और सीधे कार्रवाई करे..साथ ही लगातार पेट्रोलिंग कर चौक चौराहो पर खड़े होने वाले मनचले लड़को और हुड़दंगियों पर कार्रवाई करे। किसी भी चौक पर भीड़ न लगे इसका ख़ास ख्याल रखें।