बिलासपुर। 08 नवंबर को आशीष सिंह पिता अशोक सिंह (26) निवासी लव सिंह गली कुदरूदण्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के रितिक सूर्यवंशी के साथ मेरे चाचा का लडका अभिषेक सिंह के साथ लडाई झगडा हुआ था। उसी बात को लेकर 09 नवंबर के रात्रि करीबन 01:50 बजे रितिक सूर्यवंशी, रोशन, अमीर खान घर के पास आकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच करने लगे तब मै सो रहा था, जो उनकी आवाज सुनकर उठा और बाहर आया तो उक्त तीनों के द्वारा घर के बाहर खडी हमारी कार एस-कास नीले रंग का कमांक सी0जी0 10 ए0आर० 8362 ईट व पत्थर से तोडफोड कर क्षतीग्रस्त कर रहे थे। मै तोडफोड करने से मना किया तो रितिक सूर्यवंशी, रोशन, अमीर तीनों मुझे गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर के मेन गेट को लात से मारकर खोलकर घर अंदर आ गये और रितिक सूर्यवंशी ने जब मै पीछे मुडा तो मुझे हाथ से पीठ को मारा और घर के अंदर के खिडकी को रितिक सूर्यवंशी, रोशन, अमीर तीनों पत्थर से मारकर उसके कांच को तोड दिये एवं एसी के आउटडोर यूनिट को भी पत्थर से मारकर क्षतीग्रस्त कर दिये।
हल्ला को सुनकर मेरे भाई राहूल, रोहित आये तब रितिक सूर्यवंशी, रोशन, अमीर तीनों गाली-गलौच करते हुए वहां से भाग गये। घटना को मोहल्ले का टिल्लू व मेरे भाई राहूल सिंह देखे सुने। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा फरार आरोपीयों के धर पकड के लिए टीम गठीत किया गया। जो उप निरीक्षक मनोज पटेल आर0 1061 अश्वनी पटेल द्वारा आरोपीयों के पतासाजी कर मामले के आरोपी 01 अमीर खान पिता हमीद खान उम्र 25 साल निवासी विष्णुनगर कुदरूदण्ड थाना सिविल लाईन 02 रितिक सूर्यवंशी पिता रामअवतार सूर्यवंशी उम्र 20 साल निवासी लव सिंह गली कुदरूदण्ड थाना सिविल लाईन को घेराबंदी कर मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में -निरी. शनिप रात्रे, उप निरी0 मनोज पटेल, आर0 1061 अश्वनी पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।