रायपुर. कोरोना त्रासदी के दौरान आरएसएस की निष्क्रियता पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कई सवाल उठाए हैं. मरकाम ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि कहां हैं आरएसएस कहां गई उनकी जनसेवा. जनसेवा का दंभ भरने वाले खाकी पैंटधारी आरएसएस के कार्यकर्ता कहां लापता हो गए हैं. क्यों त्रासदी झेल रहे मज़दूरों की सहायता के लिए आरएसएस के लोग नहीं दिख रहे हैं. क्यों नहीं कह रहे हैं कि इस भीषण पीड़ादायक कष्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी हैं.
साथ ही मरकाम ने प्रधानमंत्री मोदी को दोषी ठहराते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने व्यर्थ ही लोगों से ताली बजवाई, दीपक जलवाए, पुष्प वर्षा करवाई. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने किसी भी संबोधन में पीड़ा झेल रहे मजदूरों का जिक्र नहीं किया. उन्होंने आरएसएस के संबंध में कहा कि आरएसएस सिर्फ भाजपा को वोट दिलाने तक ही सीमित है. यह किसी से भी नहीं छिपा है कि आरएसएस ही भाजपा को नियंत्रित और संचालित करती है.