
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप ने मीडिया को जानकारी देकर बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस के कार्रवाई पर सवाल उठाया है. विधायक ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई में कई सवाल खड़े हों रहे हैं। विधायक ने दावा किया कि डकैती की घटना हुई ही नहीं है. पुलिस ने जो स्टोरी बनाया वह सच नहीं है पूरा मामला संदिग्ध है. पुलिस द्वारा घटना को मेरे से जोड़ कर सनसनी बनाकर पेश किया है. चूंकि जितेंद्र दिनकर NSUI का छात्र नेता हैं इसलिए वह मेरे पास कॉलेज की समस्या को लेकर आता था। अब युवको के परिजनों ने विधायक कार्यालय में आकर विधायक को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले ने न्यायिक जांच की मांग की है। वहीं विधायक का कहना हैं मेरे द्वारा किसी अपराध,एवं अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है. जो बीजेपी नेता आरोप लगा रहे है वे राजनीति से प्रेरित है.द्वेष पूर्व मेरे पर आरोप लगा रहे है.सरकार उनकी है,पुलिस भी उनकी है.मामले में निष्पक्ष जांच करा ले, दूध का दूध, और पानी का पानी हो जाएगा। विधायक ने आगे कहा कि पुलिस द्वारा सरकार के दबाव आकर में मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया. विधायक ने कहा कि मामले कई सवाल खड़े हो रहे है, जिसका जवाब पुलिस को देना होगा।
सवाल नंबर 1. पुलिस प्रेस नोट में आरोपियों को रात्रि 2 बजे पेंड्री निवासी श्याम सुपर मार्केट का शटर के तोड़ने की आवाज आने पर दुकान संचालक और उनका पिता के साथ घर से बाहर आकर देखा तो दुकान की शटर की तीन नकाबपोश व्यक्ति तोड़ने का प्रयास कर रहे थे , तब दुकान संचालक को देकर तीनों भाग गए। जबकि पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी तीनों आरोपियों को केरा रोड स्थित लालू स्वीटस की बाजू वाली गली से पकड़े है. घटना की जगह और तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ने की जगह में लगभग 1 से 2 किमी की दूरी है,और वे नकाब ने नहीं थे,पुलिस दौड़ाकर आरोपियों को पकड़ने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं।
सवाल नंबर 2. पुलिस के प्रेस नोट में बताया गया कि 5 अक्टूबर को रात 2 बजे शटर को तोड़ते तीन नकाबपोश का जिक्र है,फिर पूरा मामला डकैती का कैसे हो गया? जबकि 5 आरोपी या 5 से ज्यादा आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने पर डकैती का मामला बनता। जबकि शटर तोड़ते समय तीन ही व्यक्ति थे।
सवाल नंबर 3. जितेंद्र दिनकर जो NSUI का छात्र नेता है उनका नाम को पुलिस विज्ञप्ति में स्पेशल बोल्डकर हाइलाइट किया इसके पीछे का मंशा क्या हो सकता है.यह भी सवाल है? वही जिस कट्टे को जितेंद्र दिनकर द्वारा आरोपियों को देना बताया गया उस कट्टे को जितेंद्र दिनकर ने अकलतरा रोड स्थित एक मोटर गैरेज के संचालक से लेना बताया.फिर पुलिस उस मामले में मोटर गैरेज के संचालक को हिरासत लेकर क्यों पूछताछ नहीं की गई,उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई, पुलिस उसे छोड़ दिया हैं.जिसके कारण मामला और भी संदिग्ध हो गया हैं।
सवाल नंबर 4. श्याम सुपर मार्केट के संचालक ने दुकान की शटर तोड़ने की घटना पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है.तो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को क्यों छिपाया जा रहा है. वहीं जानकारी के अनुसार संचालक द्वारा कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा Fir करने का दबाव बनाया.
सवाल नंबर 5. श्याम सुपर मार्केट वाली घटना पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर की है, जबकि जितेंद्र दिनकर द्वारा आरोपियों को कट्टे देने का मामला एक, डेढ़ साल पुराना है.पुलिस ने जब आरोपियों का मोबाइल चेक किया तब आरोपियों के मोबाइल ने एक आरोपी ने कट्टे के साथ अपना फ़ोटो शूट किया था, तभी पुलिस को मालूम हुआ कि आरोपियों के पास कट्टा भी है.फिर पुलिस ने इसी मामले में आरोपियो से पूछताछ किया तब जितेंद्र दिनकर का नाम सामने आया। जितेंद्र दिनकर पुलिस द्वारा बताया घटना में शामिल नहीं था।
सवाल नंबर 6. पुलिस पूरे मामले पर वाहवाही लूटने के लिए हाई प्रोफाइल बनाया. जितेंद्र दिनकर को विधायक व्यास कश्यप के घर से गिरफ्तार करना बताया कर माहौल फैलाया गया. मेरी छवि को खराब बताने प्रयास किया गया,ऐसा विधायक कहना हैं।
पुलिस विज्ञप्ति में क्या बताया जाने…
पुलिस प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि मामला 05/10/25 को राहुल अग्रवाल पिता छगनलाल अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी श्याम सुपर मार्केट पेंडी् रोड जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 05/ 10 /2025 के रात्रि 2:00 बजे दुकान के शटर के तोड़ने की आवाज आने पर वह अपने पिता के साथ घर के बाहर आकर देखा तो दुकान के शटर को तीन नकाबपोश व्यक्ति तोड़ने का प्रयास कर रहे थे जो प्रार्थी को देखकर तीनों भाग गए जिन्हें रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा घेरा बंदी कर पकड़े है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विविचना में लिया गया ।
विवेचना पकड़े गए आरोपी मनीष कुमार बनवा, चैतन्य दिनकर, चमन हितेश दिनकर से पूछताछ मेमोरेंडम कथन लिया जिन्होंने बताया कि चोरी करने के नियत से रात्रि में घूम रहे थे तथा अपने पास एक पिस्टल और कारतूस रखे हैं। जिसे जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी से लेना बताएं जो आरोपी जितेंद्र दिनकर (विज्ञप्ति में जितेंद्र दिनकर को बोल्ड कर हाइलाइट किया गया) एवं तरुण सूर्यवंशी को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त सभी आरोपियों के द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना जुर्म स्वीकार किये। ऐसा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया।
आरोपीयों से 01 नग पिस्टल, 05 नग कारतूस, 01 नग चाकू, 01 नग मोबाइल, 02 नग साब्बल, 02 नग नकाब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 06 10.25 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, सत्यम चौहान, रात्रि गस्त पेट्रोलियम प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक गोविंदा बंजारे ,सुनील सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
पूरे मामले में जब जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि हर एक एंगल से जांच की जा रही हैं. किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष होगी. किसी दबाव में नहीं होगी।