
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी विधायक शेषराज हरबंश की एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन मामले में कलेक्टर, एसडीएम का को रुपए देने का जिक्र हो रहा है। हालांकि एक ऑडियो की पुष्टि फटाफट न्यूज नहीं करता।
जिले में लगातार महानदी, हसदेव नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का लगातार शिकायत जिला प्रशासन को मिल रहा है। ऑडियो में एक व्यक्ति रोशन नाम का युवक और विधायक के बीच बातचीत हो रही है। कलेक्टर और एडीएम को पैसे देने की बात हो रही है। अवैध रेत खनन के लिए हर महीना दस लाख देने की बात हो रही है, जिसमें कलेक्टर, विधायक, एसडीएम का अलग अलग कमीशन देने का जिक्र हो रहा है. बातचीत में युवक विधायक हरबंश से बात करते हुए कहा रहा है जिसमें एडीएम को 2 लाख, कलेक्टर को 3 लाख और विधायक को पांच लाख रुपए देने की चर्चा हो रही है।
इस बातचीत के युवक से एक व्यक्ति रघुवेन्द्र नाम की चर्चा हो रही है जिसमें स्वयं विधायक युवक को 1लाख देने की बात कह रही है। वही ऑडियो की सारी बात करने वाला युवक पामगढ़ क्षेत्र का ही है। वायरल ऑडियो अलग अलग दिनों का बातचीत का क्लिप सुनाई दे रहा है। पूरे मामले में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश का कहना है कि यह बातचीत दिसंबर 2024 के आसपास का है। जो अभी वायरल किया जा रहा है। कुछ पामगढ़ के युवक अवैध रेत का कारोबर करते थे जिसकी गाड़ी पकड़ी गई थी उसी को छुड़ाने का जो लेनदेन की बातचीत हो रही है वहीं ऑडियो वायरल हों रही है।
दूसरी ओर कह रही कि कुछ युवक जिनके नाम का जिक्र कर रही उनके द्वारा अवैध जमीन का बेजा कब्जा करने की शिकायत मेरे द्वारा एसडीएम से की गई जिससे कारण युवकों द्वारा मेरे को बदनाम करने के लिए यह किया जा रहा है। जब पूरे ऑडियो को आप सुनेंगे तो आप को स्पष्ट हो जाएगा कि मामला कितना गंभीर है। मतलब जनप्रतिनिधियो और अधिकारियों के बीच कैसे अवैध कामों के लिए अवैध कारोबारियों का संरक्षण दिया जाता है इसका जीता जागता उदाहरण यह ऑडियो में है।