Big Breaking : प्रदेश में एक साथ मिले 06 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़.. संख्या बढ़कर हुई 66 … अब 10 Active केस!

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के घटते मरीजों के बीच एक बुरी ख़बर है. दरअसल, प्रदेश में कोरोना के 06 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि जांजगीर-चांपा से 05 औऱ कोरिया ज़िले से 01 मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है. इसकी पुष्टि AIIMS अधीक्षक कारण पिपरे ने की है.

जानकारी के अनुसार, संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए AIIMS अस्पताल में लाया जा रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब कुल 10 एक्टिव मरीज हो गए हैं. जबकि 56 लोगों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में कुल 66 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

जानकारी के अनुसार, जांजगीर में मिले 05 पॉजिटिव मरीज़ मजदूर हैं. जो गुजरात से वापस लौटे हैं. इनमें से 03 बम्हनीडीह और 02 जैजैपुर ब्लॉक के हैं. प्रशासन ने सभी को वापस लौटने के बाद क्वारंटाइन किया था.

वहीं जिले में एक साथ 05 मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. पठानकोट और गुजरात से आए सभी मजदूरों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.