रायपुर..प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों की तर्ज पर भूपेश सरकार भी चाँवल महोत्सव मनाने जा रही है..और यह महोत्सव अब प्रदेश के सभी सरकारी राशन दुकानों में मनाया जाएगा ..वही सरकार के इस महोत्सव के तहत सरकारी राशन दुकानों की व्यवस्था पर कसावट लाने का काम किया जाएगा..
बता दे कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने जनसुविधाओं पर आधारित योजना को त्योहार के रूप में मनाया था..जिसके तहत प्रदेश में बोनस तिहार, बिजली तिहार, मोबाईल तिहार आयोजित कर भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं को प्रोजेक्ट किया था..
वही अब भाजपा की तर्ज पर ही कांग्रेस चाँवल महोत्सव मनाने जा रही है..जिसके तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर द्वारा नामांकित प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी राशन दुकानों में राशनकार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जाएगा..
चाँवल महोत्सव नवम्बर माह में आयोजित करने के निर्देश दिए गए है..और इस महोत्सव का प्रचार प्रसार अभी से शुरू हो गया है..