कवर्धा। नए साल की खुशियों से पहले जिले की सड़कों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
घटना पंडरिया थाना क्षेत्र के मुंगेली रोड की है। जानकारी के मुताबिक, तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर पंडरिया से नवागांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे, जिससे दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। नए साल से पहले हुए इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर सावधानी और जिम्मेदार ड्राइविंग की जरूरत को उजागर कर दिया है।
