जगदलपुर. जिले में आज झीरम नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों और नेताओं की शहादत दिवस मनाई जा रही हैं। दूसरी तरफ वीडियो सामने निकल कर आया हैं। जिसमें मंत्री कवासी लखमा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह जानकारी दे रहे हैं कि, उन्होंने आज 300 बकरा बंटवाया हैं 40 बचा हैं। अब विपक्ष इसे मुद्दा बना लिया हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल में पोस्ट किया हैं कि, एक तरफ शहादत दिवस मनाया जा रहा हैं, और दूसरी तरफ बकरे बांटे जा रहे हैं। बता दे कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे आज गुरुवार को जब जगदलपुर एयरपोर्ट पहुँचे तो उनकी अगुवाई के लिए मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज के साथ स्थानीय नेता मौजूद थे। इसी वक्त लखमा ने सीएम को बताया कि उन्होंने आज बकरा बंटवाया हैं।
वीडियो में मंत्री कवासी लखमा मुख्यमंत्री से ये बात स्पष्ट कहते दिख रहे हैं। झीरम हमले शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि देने से पहले एयरपोर्ट में कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहते नजर आ रहे हैं कि, मैं 100 बकरा बांट दिया हु 40 बचा हैं।
वही, भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री के इस बयान को संदेह में लेते हुए लिखा कि, झीरम घाटी कांड में जान गवाने वाले अपने ही वरिष्ठ नेताओं की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। हंसते-खिलखिलाते इन कांग्रेसी नेताओं को देखकर उन दिवंगत हुए वरिष्ठ नेताओं की आत्मा भी रुदन कर रही होगी। वैसे सबसे ज्यादा खुश वही हैं। बकरा बांटने की बात कह रहा हैं। जिसकी भूमिका संदेहास्पद हैं।
देखिए वीडियो –