दक्षिण बस्तर. माओवादियों की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया हैं। प्रेस नोट के जरिये जन आंदोलन की चेतावनी माओवादियों ने दी हैं। दरअसल उनका आरोप हैं कि उनके इलाके में हवाई बमबारी हो रही हैं, सुकमा दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा की ओर से जारी प्रेसनोट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी जिक्र किया है। पार्टी के सचिव गंगा का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुँचे थे। जहां उन्होंने अपने भाषण में माओवादियों को जड़ से मिटाने की बात कही थी। उसके बाद लगातार हवाई फायरिंग हो रही हैं। उसकी घोर निंदा की बात कही, गंगा ने ये भी कहा कि बस्तर की जनता पर थोपे गए युद्ध के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करना है।
प्रेस नोट के मुताबिक दक्षिण बस्तर के पामेड़, किस्टारम सरहदी इलाकों के मड़कनगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, मड़पादुलेड, कन्नेमरका, पोट्टेमंगुम, बोत्तलंका, रासापल्ली, और एर्रापाड़ गांव, जंगल पहाड़ों को निशाना बनाकर ड्रोन, हेलिकॉप्टरों द्वारा तेलंगाना, व छत्तीसगढ़ के पुलिस समन्वय में हवाई बमबारी करने का आरोप लगाया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कि घोषणा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी पार्टी को जड़ से मिटाएंगे, इसी योजना के अंतर्गत हवाई बमबारी का आरोप लगाया हैं।
इस तरह भीषण बमबारी हवाई हमले को लेकर आदिवासी ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। खेतों में काम करने में ग्रामीण डर रहे हैं। देश दुनिया कि क्रांतिकारी ताकतों से माओवादियो ने ये अपील भी की हैं कि हमारे संग़ठन के लोग एकजुट होकर इस भयानक बमबारी के खिलाफ जनांदोलन करे।