CG: सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, कच्ची सड़क पर की धान की रोपाई


बस्तर। पूरा भारत देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन बस्तर के ग्रामीण आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रतिदिन समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज होकर ग्रामीणों ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने कच्ची सड़क पर धान की रोपाई कर दी है।

बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत उलनार के तारागुड़ा पारा का यह पूरा मामला है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से यहां पक्की सड़क बनाने की मांग जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से कर रहे थे। इसके बावजूद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई। इस सड़क को यूं ही जिम्मेदारों ने छोड़ दिया। कई दिनों से बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क दलदल में बदल गया।

इस सड़क से स्कूली बच्चे रोजाना आना जाना करत हैं. सैंकड़ों गाड़ियां गुजरती है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लिहाजा ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोकर अपना विरोध जताया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।