जगदलपुर (कृष्णमोहन कुमार) देश के प्रधानमंत्री कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे..इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई विभिन्न योजनाओं के तहत कई विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया..वही प्रदेश में घरेलू उड़ान सेवा की ओर एक कदम बढ़ाते हुए राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर से पड़ोसी राज्य ओडिशा को जोड़ते हुए प्रदेश की राजधानी तक की हवाई यात्रा की शुरुआत की..लेकिन पीएम के लौटते ही घरेलू उड़ान सेवा अधर में जा लटकी…
दरसल प्रदेश की बहुप्रतीक्षित योजनाओ में से एक घरेलू उड़ान सेवा का लोगो कई महीनों से इंतजार था..और उनके इंतजार की घड़ियां कल खत्म हुई थी..लिहाजा लोग काफी खुश थे..घरेलू उड़ान सेवा के तहत लोगो ने महीनेभर पहले से ही टिकट बुक करा रखी थी..लेकिन उनके सपनों पर मानो ग्रहण लग गया हो..घरेलू उड़ान की सेवा प्रदाता कम्पनी ओडिशा एयरलाइंस को सुरक्षा कारणों से विशाखापटनम हवाई अड्डे पर लैंड करने की अनुमति नही मिली..सूत्रों की माने आवश्यक कागजी प्रक्रियाए पूरी नही होने के चलते ऐसा हुआ है..
वही ओडिशा एयरलाइंस की टिकट खरीद चुके उपभोक्ताओं का सपना पूरा तो नही हो सका बल्कि उनके सपनों पर पानी फिर गया…