रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय जेल रायपुर में ‘बापू की करूणा का संचार-जेलों में सदाचार’ विषय पर आधारित सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने बंदियों को गांधी की करूणा और सदाचार की सीख दी. साथ ही विभिन्न धाराओं में प्रावधानित सजा से अधिक समय काट चुके बंदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप सिंह जुनेजा, विकास उपाध्याय और रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, जेल महानिदेशक विनय सिंह उपस्थित रहें. कार्यक्रम के अतिथि वक्ता वरिष्ठ पत्रकार सोपान जोशी रहे…