
अम्बिकापुर/सीतापुर/अनिल उपाध्याय। कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नकली खाद की आशंका के आधार पर सहकारी समिति भुषु में भंडारित खाद की बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। नमूना जांच के आधार पर मानक अनुसार खाद की गुणवत्ता पाए जाने के बाद प्रतिबंध हटाया गया है। इस संबंध में उपसंचालक कृषि द्वार समिति में भंडारित खाद की बिक्री के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि, पखवाड़े भर पहले कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भुषु का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को वहाँ बिना बैच एवं टैग के भारी मात्रा में खाद मिला था। समिति में नकली खाद बिक्री की आशंका पर जांच टीम ने 128.70 मीट्रिक टन यूरिया खाद की बिक्री पर रोक लगाते हुए सील कर दिया था। इस दौरान लैब में नमूना जांच के लिए अधिकारी सैंपल अपने साथ ले गए थे।
जिसकी गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था। जहाँ परीक्षण के दौरान खाद की गुणवत्ता सही पाई गई। जिसके आधार पर उपसंचालक कृषि ने आदेश जारी करते हुए खाद पर लगा प्रतिबंध हटा दिया। प्रतिबंध हटते ही समिति में खाद की बिक्री का रास्ता साफ हो गया। अब समिति उक्त खाद किसानों को बेहिचक बेच सकेगी।