(होली स्पेशल)
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..आपसी भाई चारे का प्रतीक होली पर्व की चौतरफा धूम दिखने लगी है.. और आज होलिका दहन है. ऐसे पावन पर्व पर कांग्रेस आलाकमान प्रदेश के 4 बचे लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान अब से कुछ देर में करने जा रहा है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान ने लंबे मंथन के बाद लगभग अपने रूठों को मना लिया है.. और 4 बचे लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर समन्वय स्थापित कर लिया है.
सूत्र बता रहे है की पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह की घर वापसी लगभग तय है.. और वे सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जा सकते है. जिसका औपचारिक ऐलान ही शेष रह गया है. बता दें कि बृहस्पत सिंह रामानुजगंज विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे है. बृहस्पत सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे है.
टिकट लौटाने पहुंचे महराज
कांग्रेस के भीतरखाने से निकलकर आ रही खबरों के बाद अब भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महराज ने सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट वापस करने की इच्छा जताई है. गौरतलब है की भूपेश सरकार में बृहस्पत सिंह और चिंतामणी महराज की गिनती ताकतवर विधायको में रही है.. और विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट कटने के बाद दोनो नेता नाराज चल रहे थे.. और चिंतामणी ने हाथ का साथ छोड़कर कमल को चुना था. चिंतामणी महराज आज कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के साथ होली के रंग में सराबोर नजर आए थे.. और इसी दौरान बृहस्पत के कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी उन्हें मिली.
टीप: बुरा न माने होली है!..
इन्हें भी पढ़िए –
Lok Sabha चुनाव लड़ सकते हैं Urvashi Rautela, बोले- पहले ही मिल चुका हैं टिकट का ऑफर..!