Surguja News: पॉलिटेक्निक कॉलेज में संस्थावार प्रवेश…इस महिने के 17 तारीख़ से शुरू… जानिए एडमिशन प्रक्रिया

बलरामपुर- जिले में संचालित एक मात्र शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संस्थावार ऑनलाइन कॉउंसलिंग 17 अक्टूबर से प्रारंभ होगी।

शासकीय पॉलिटेक्निक रामानुजगंज में संचालित 3 वर्षीय डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सीजी पीपीटी 2022 की परीक्षा एवं कक्षा 10वीं के प्राप्तांक के अंक को मेरिट लिस्ट का आधार बनाया गया है तथा द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु 12वीं गणित संकाय से उत्तीर्ण प्राप्तांक अंक को एवं द्विवर्षीय आईटीआई उर्त्तीण को मेरिट लिस्ट का आधार बनाया गया है।

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज के सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं कॉउंसलिंग कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।