Security forces success on Chhattisgarh-Jharkhand border: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से सटे थालिया गांव के पास बुढ़ापहाड़ में सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्चिंग पर निकली फोर्स ने 12 आईईडी बम बरामद की है। जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है और क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दी गई है।
छत्तीसगढ़-झारखंड की सरहद पर स्थित बुढ़ापहाड़ पर पिछले एक महीने से सीआरपीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है। कल सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान 12 आईईडी बम डिफ्यूज किया है। इससे पहले भी नक्सल सामग्री बरामद की गई थी।
बता दे कि, बुढापहाड़ झारखंड और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सटा हुआ है। जहाँ नक्सलियों की आमद-रफ्त की सूचना समय-समय पर सुरक्षा बलों को मिलती रहती है। वही बुढापहाड़ को नक्सल मुक्त करने दोनों ही राज्यो की फोर्स कवायद तेज कर दी है। जिसके परिणाम भी सामने आते रहे है।
Home Breaking News Security forces defused 12 IED bombs: छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर बूढ़ापहाड़ में सुरक्षाबलों...