Breaking News: ED की टीम पहुँची बलरामपुर, बंद कमरे में खंगाल रही दस्तावेज

बलरामपुर/कृष्णमोहन कुमार. सयुंक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित खनिज विभाग में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने दबिश दी है. और सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारीक से पूछताछ कर रही है. हालांकि, ईडी की छापेमारी की कार्यवाही की अधिकृत पुष्टि नही हो सकी है.

जिले में पदस्थ प्रभारी खनिज अधिकारी अवधेश बारीक की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है. इससे पहले रायगढ़ में पदस्थ रहे अवधेश बारीक के कई ठिकानों समेत रायगढ़ खनिज विभाग के दफ्तर में आईटी की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारीक को नोटिस जारी कर तलब किया था.

वहीं आज दोपहर ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने बलरामपुर खनिज विभाग के कार्यालय में दबिश दी है. और प्रभारी खनिज अधिकारी से बंद कमरे में पूछताछ जारी है. हालांकि, ईडी की दबिश की आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है.

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने से ईडी और आईटी की टीमों ने डेरा जमाया हुआ है. और एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही हुई है. वही दूसरी ओर एक आईएएस समेत 3 कोयला कारोबारी ईडी की हिरासत में है.