बलरामपुर. जिला मुख्यालय के तकरीबन दस किलो मीटर पहले अंबिकापुर मार्ग मे बस और ट्रक मे जोरदार भिंडत हुई है। बलरामपुर के दलदोहवा घाट के एक खतरनाक मोड मे अंबिकापु की ओर से बलरामपुर जा रही छाबडा बस और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक मे इतने तेज टक्कर हुई कि बस और ट्रक के ड्रायवर की तरफ के हिस्सो के परखच्चे उड गए। घटना मे बस सवार कई यात्रियो को चोटे आई है,, जबकि घटना के बाद घटना स्थल पर ही बस ड्रायवर की मौत हो गई है, और उपचार के दौरान ट्रक ड्रायवर की मौत की पुष्टी भी डाक्टरो ने कर दी है। वही बस सवार तीस से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए है, जिसमे एक दर्जन से अधिक यात्रियो और ट्रक ड्रायवर को शरीर के कई हिस्सो मे गंभीर चोटे आई है, जिनको बलरामपुर जिला अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर के जिला अस्पताल मे रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक दलदोहवा घाट के इस अंधे मे मोड मे हुए हादसे तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही बलरामपुर कलेक्टर श्री सीआर प्रसन्ना एसपी बलरामपुर मौके पर पंहुचे थे,, जिनकी मौजूदगी मे राहत कार्य शुरु कर दिया गया था। इधर हादसे के बाद छत्तीसगढ को झारखंड से जोडने वाले मुख्य मार्ग मे अवरुद्द यातायात को सुचारु करने के लिए दुर्घटना ग्रस्त ट्रक और बस को क्रेन और जेसीबी की मदद से हटाने का काम भी जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा दोपहर तकरीबन 12.45 बजे हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस मे ज्यादातर शासकीय कर्मचारी थे। जो रोजाना इसी बस से अंबिकापुर से बलरामपुर जिले मे नौकरी करने जाते थे। हमारे स्थानिय संवादाता से मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर रुप से घायल लोगो मे कलेक्ट्रेट के लिपिक गीताराम साहू, वन विभाग के लिपिक नबोध लकडा के साथ ही एक दर्जन शासकीय कर्मचारी शामिल है। जो अंबिकापुर मे निवास करते है,, और बलरामपुर मे पदस्थ होने के कारण अक्सर आफिस टाईम के लिए इसी बस से बलरामपुर जाते है।