जीडी हेतु योग्य उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा
बलरामपुर 31 जनवरी 2014
पुलिस अधीक्षक श्री जी0एस0दर्रो ने बताया है कि जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में आयोजित आरक्षक जीडी भर्ती के अन्तर्गत शारीरिक मापतौल व प्रमाण पत्रों की जांच में योग्य पाये गये उम्मीद्वारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 01 से 05 फरवरी तक रक्षित केन्द्र बलरामपुर व मिशन ग्राउण्ड दर्रीडीह बलरामपुर में आयोजित की गई है। रक्षित केन्द्र बलरामपुर में 01 फरवरी को अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र पुरूष अभ्यर्थी रोल नम्बर 01 से 1763 तक, 02 फरवरी को अनुसूचित जनताति वर्ग के पात्र पुरूष अभ्यर्थी रोल नम्बर 1765 से 3421 तक, 03 फरवरी को अजजा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी रोल नम्बर 3422 से 4993 तक, 04 फरवरी अजजा वर्ग के पात्र पुरूष अभ्यर्थी रोल नम्बर 4994 से 7608 तक तथा 05 फरवरी को अजजा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी रोल नम्बर 7610 से 10208 तक के पात्र अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।
इसीप्रकार मिशन ग्राउण्ड दर्रीडीह बलरामपुर में 01 फरवरी को अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी पात्र पुरूष अभ्यर्थी, 02 फरवरी को अजा वर्ग के सभी पात्र पुरूष अभ्यर्थी एवं सामान्य वर्ग के पात्र पुरूष अभ्यर्थी रोल नम्बर 01 से 1669 तक, 03 फरवरी को सामान्य वर्ग के पात्र पुरूष अभ्यर्थी रोल नम्बर 1670 से 2552 तक एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र पुरूष अभ्यर्थी 10209 से 12242 तक, 04 फरवरी को अजजा वर्ग के पात्र पुरूष अभ्यर्थी रोल नम्बर 12243 से 13058 तक एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र महिला अभ्यर्थी रोल नम्बर 01 से 1183 तक तथा 05 फरवरी को अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र महिला अभ्यर्थी रोल नम्बर 1187 से 2128 तक एवं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र सभी महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी पात्र अभ्यर्थीयों को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रातः 07.30 बजे से पूर्व निर्धारित स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने को कहा है।