बलरामपुर.. छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक (एल.बी.) से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक ई संवर्ग,टी संवर्ग पदोन्नति में विलंब होने को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है..आक्रोशित शिक्षकों ने शासन द्वारा निर्धारित मापदंड पूर्ण होने पर पदोन्नति नही करने पर नाराजगी जाहिर की है..
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलरामपुर के जिलाध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पर पदोन्नति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा गया.. जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि लंबे समय से उच्च न्यायालय में पदोन्नति पर रोक लगाई गई थी.. लेकिन इस सम्बंध में उच्च न्यायालय में दायर को याचिकाकर्ता द्वारा याचिका वापस ले लिया गया..और अब सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया..और पिछले दो दिवसों में बालोद व कोण्डागांव जिले में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति आदेश जारी की गई है।
वही जिलाध्यक्ष सिह ने बलरामपुर जिले में भी शीघ्र पदोन्नति करने की मांग करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
इस मौके पर संतोष गुप्ता, विनय गुप्ता, श्याम गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।