
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित कर दिया है. इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय टॉप टेन लिस्ट भी जारी की गई है. वही बलरामपुर जिले में भी टॉप टेन लिस्ट जारी की गई है. जिसमें अधिकांश सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है.
बता दे कि, आदिवासी बाहुल्य इस जिले में शिक्षा विभाग के समक्ष चुनौती यह है कि, समाज के अंतिम पंक्ति तक का कोई बच्चा बेहतर शिक्षा सुविधा से वंचित ना रहे, और इस दिशा में शिक्षा विभाग काम भी कर रहा है. लापरवाह शिक्षकों पर त्वरित गति से कार्यवाहियां हो रही है, तो वही अध्ययन-अध्यापन में रुचि रखने वाले शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है, और यह सब हम नही बल्कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परीक्षा परिणामों से साफ तौर पर झलकता है.
जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा के नेतृत्व में बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं के मन में उठने वाले तमाम तरह के संकोच को दूर करने तथा यूनिट टेस्ट के माध्यम से उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया गया था, और इसी का परिणाम है कि जिले के टॉप टेन लिस्ट में ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के प्रति अपना समर्पण दिखाया है.
दरअसल, उत्तर छत्तीसगढ़ में बसे बलरामपुर जिले में कुछ निजी शैक्षणिक संस्थानों को छोड़ दे तो दूर-सुदूर वनांचलो से लेकर शहरों तक सरकारी स्कूल ही शिक्षा का प्रमुख संसाधन है, और इस साल जो कमल हुआ उससे तो यही लगता है कि अब प्रतिस्पर्धा की दौड़ में महंगी दरों पर शिक्षा देने वाले शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सरकारी स्कूल चुनौती के तौर पर सामने आये है.






